Translate

Translate

यह ब्लॉग खोजें

यह ब्लॉग खोजें

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 7 मार्च 2015

अटल पेंशन योजना


निवेश के आधार पर तय होगी मासिक पेंशन की राशि


अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल के बाद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 1,000 रुपए से 5,000 रुपए प्रति माह का पेंशन मिलेगा। पेंशन की राशि उनके योगदान के अलावा इस बात पर भी निर्भर करेगा कि वे किस उम्र में इस स्‍कीम से जुड़ते हैं।

इस स्‍कीम से जुड़ने की क्‍या है उम्र

अटल पेंशन योजना से जुड़ने की न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल है। इसलिए, अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले व्‍यक्ति को कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। इसके अंतर्गत निश्चित पेंशन मिलने की गारंटी सरकार देती है।

सरकार भी करेगी योगदान

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत सब्‍सक्राइबर के योगदान का 50 फीसदी या 1,000 रुपए सालाना, जो भी कम होगा, का योगदान केंद्र सरकार करेगा। सरकार पांच साल तक प्रत्‍येक योग्‍य खाते में यह योगदान करेगी।


किस उम्र में कितना निवेश करने पर मिलेगा 5,000 रुपए प्रति माह का पेंशन

एपीवाई से जुड़ने की उम्र

कितने वर्षों तक करना होगा योगदान

सांकेतिक मासिक योगदान

सब्‍सक्राइबर और उसके जीवन साथी को मिलने वाली पेंशन की राशि

सब्‍सक्राइबर के नॉमिनी को मिलने वाला सांकेतिक फंड

18

42

210

5,000 रुपए

8.5 लाख रुपए

20

40

248

5,000 रुपए

8.5 लाख रुपए

25

35

376

5,000 रुपए

8.5 लाख रुपए

30

30

577

5,000 रुपए

8.5 लाख रुपए

35

25

902

5,000 रुपए

8.5 लाख रुपए

40

20

1,454

5,000 रुपए

8.5 लाख रुपए

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें